पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक
PM Modi Security Breach: कर्नाटक में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. कर्नाटक के दावणगेरे में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध लगी है और यह तीन महीने के अंदर दूसरी बार हुआ है. एक युवक पीएम मोदी के रोड शो के दौरान उनकी तरफ तेजी से दौड़ता आ रहा था, हालांकि मुश्तैद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उस युवक को पकड़ लिया.
शनिवार को पीएम मोदी कर्नाटक के दौरे पर थे. इस दौरान दावणगेरे में पीएम मोदी के रोड के दौरान एक शख्स अचानक दौड़ते हुए उनकी गाड़ी की तरफ आने लगा. हालांकि, इस बीच तुरंत ही सुरक्षा में लगे जवान हरकत में आए और उन्होंने युवक को दबोच लिया. इसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है. पीएम मोदी के काफिले के पास शख्स के आने को गंभीर मामला माना जा रहा है. तीन महीने में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई है.
पीएम के रोडशो के दौरान सड़क के दोनों तरफ बैरिकेड लगाए गए थे. यहां मौजूद लोगों को पहले से बता दिया गया था कि बैरिकेड को पार करके सड़क की तरफ नहीं आना है. लेकिन रोड शो के दौरान जैसे ही पीएम मोदी वहां से गुजरने लगे, तुरंत युवक तेजी से आगे बढ़ते हुए उनकी गाड़ी की तरफ जाने लगा.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की सांसदी जाने पर चुप हैं नीतीश कुमार, क्या फिर मारेंगे पलटी? क्या हैं इस खामोशी के सियासी मायने
हुबली में बच्चा कथित तौर पर माला पहनाने पीएम के पास आ गया था
इसके पहले, हुबली में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था जब एक बच्चा पीएम मोदी के करीब आ गया था. छठी क्लास में पढ़ने वाला यह बच्चा पीएम मोदी को कथित तौर पर माला पहनाना चाहता था. रोड शो के दौरान पीएम मोदी लोगों का अभिवादन कर रहे थे, तभी वह बच्चा पीएम मोदी के करीब पहुंचने ही वाला था कि एसपीजी के जवानों ने बच्चे के हाथ से माला ले ली थी और उसे वापस भेज दिया था. इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक माना गया था. लेकिन कर्नाटक पुलिस ने इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला नहीं माना था.