Bharat Express

UP: परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की दिनदहाड़े हत्या, बाइक सवारों ने सिर में तमंचा सटाकर मारी गोली

UP Crime News: दिनदहाड़े हुए इस घटना के बाद कुछ लोगों ने युवकों को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वे भागने में सफल रहे.

deceased student

मृतक छात्रा

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के जालौन से एक सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है. बदमाशों ने दिनदहाड़े भरे बाजार में एक छात्रा की हत्या कर दी है. घटना जालौन के एट कस्बे की है, जहां डिग्री कॉलेज की एक छात्रा जब परीक्षा देकर वापस आ रही थी तभी 2 बाइक सवार नकाबपोशों ने उस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर तत्काल पुलिस ने पहुंचकर तफ्तीश शुरु कर दी है.

तमंचा छोड़ भागे बदमाश

घटना में मृतक छात्रा बीए की परीक्षा देकर वापस आ रही थी. उस समय बाज़ार में भी काफी भीड़ थी. बावजूद इसके बदमाशों ने तमंचे से गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं हमलावर मौके पर तमंचा छोड़कर फरार हो गए.

छात्रा के सिर पर मारी गोली

मृतक छात्रा एट थाने के ऐंधा गांव की रहने वाली थी. उसकी उम्र मात्र 22 वर्ष थी और नाम रोशनी अहिरवार था. एट कस्बे में राम लखन पटेल महाविद्यालय में बीए की परीक्षा देने के बाद रोशनी अपने घर के लिए वापस निकल गई. जब वह कस्बे के कोटरा तिराहे की ओर जा रही थी, तभी मोटरसाईकिल पर सवार दो युवक उसके पास पहुंचे और तमंचा निकालकर उसके सिर पर गोली मार दी. गोली लगते ही छात्रा की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई. दिनदहाड़े हुए इस घटना के बाद कुछ लोगों ने युवकों को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वे भागने में सफल रहे. हालांकि हत्या में प्रयुक्त तमंचा वहीं छूट गया.

इसे भी पढें: UP News: ‘पुलिस ने सुपारी देकर कराई अतीक-अशरफ की हत्या’ तौकीर रजा का बड़ा आरोप, मौलाना असद मदनी और इमरान मसूद ने भी साधा निशाना

घटना के पास ही है थाना

घटना के बाद आसपास के बाजार बंद हो गए. इसके साथ ही वहां काफी भीड़ जमा हो गई. जिस जगह पर यह घटना हुई है उससे कुछ मीटर की दूरी पर ही थाना है. वहीं इस जघन्य वारदात को लेकर एसपी ईराज राजा ने कहा कि बहुत जल्द घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने बताया की अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चार टीमें गठित की है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read