Bharat Express

Eid Al Fitr 2023: सऊदी समेत इन देशों में चांद दिखने के बाद आज मनाई जा रही है ईद, भारत में ईद कल

Eid Al Fitr 2023: सऊदी अरब में ईद का चांद देखने के बाद वहां आज ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है. इसके अलावा भारत में उम्मीद है कि आज ईद का चांद दिखने के बाद कल ईद मनेगी.

Eid Al Fitr 2023

ईद अल फितर

Eid Al Fitr 2023: ईद अल फितर से पहले की रात को चांद रात के नाम से जाना जाता है. इस दिन अगर चांद दिख जाता है तो अगले दिन ईद का त्यौहार मनाया जाता है. 1 महीने के रोजे के बाद शव्वाल का चांद देखते हैं. चांद के देखने के बाद से ही ईद की तैयारियां शुरू हो जाती है.

सऊदी अरब में ईद की धूम 

कल सऊदी अरब में चांद दिखने के बाद आज वहां ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है. वही ऑस्ट्रेलिया में जहां 22 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी तो मलेशिया में भी कल चांद नहीं दिखने के कारण 22 अप्रैल को ही ईद अल फितर मनाई जाएगी. इसके अलावा सिंगापुर में कल 22 अप्रैल को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा. सऊदी अरब के अलावा कुवैत, कतर और यूएई में भी गुरुवार को चांद दिखाई दिया. यूएई और कतर ने भी इस बात की घोषणा की है कि वहां पर आज शुक्रवार के दिन ईद मनाई जाएगी.

भारत में ईद कल

सऊदी अरब में ईद का चांद देखने के बाद ही वहां आज ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है. इसके अलावा भारत में उम्मीद है कि आज ईद का चांद दिखने के बाद कल ईद मनेगी. भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश में भी 22 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी.

केरल में ईद आज

कल भारत के साथ चीन, फिलीपींस और मलेशिया के अलावा ब्रूनेई में भी ईद का त्यौहार मनाया जाएगा. वहीं भारत के केरल में सऊदी अरब के साथी आज 21 अप्रैल को इन मनाई जा रही है. केरल में 21 अप्रैल और 22 अप्रैल दोनों दिन ईद के त्यौहार की छुट्टी है.

इसे भी पढ़ें: जानें क्यों खास है इस बार की बुद्ध पूर्णिमा, कैसे मनाया जाता है यह पर्व और कौन सा मुहूर्त है शुभ

ईद के पकवान हैं खास

ईद के दिन घरों में तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान बनते हैं इस दिन घरों में शाही टुकड़ा, सेवइयां, बिरयानी, शीर खुरमा, खोया कुल्फी, शीरमल जैसे लजीज व्यंजन बनते हैं. ईद का त्यौहार अमन और भाईचारे का पैगाम लेकर आता है. इस दिन लोग नए कपड़े पहन कर नमाज अदा करते हैं और अमन चैन के अलावा एक दूसरे की सलामती की दुआ मांगते हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read