कनाडा की पार्लियामेंट में गुलाबी रंग की जूती पहनकर परेड करते सांसद
Male politicians wearing Heels: गुलाबी रंग महिलाओं को काफी पसंद आता है. इस रंग वाले सामान अक्सर ही महिलाओं की प्राथमिकता में होते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में कनाडा की संसद में महिलाओं ने नहीं बल्कि पुरुषों ने गुलाबी रंग की सैंडिल पहन रखी है. वहीं उनके कैटवॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
‘हाई हील्स‘ पहने नजर आए सांसद
वीडियो में पुरुष सांसद कनाडा की पार्लियामेंट में गुलाबी रंग की जूती पहनकर एक दूसरे एक दूसरे के आगे चलते नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि वे किसी तरह की कोई परेड कर रहे हैं. वहीं इस दौरान वे खुशी से झूम भी रहे हैं. वीडियो में कुछ महिलाएं तालियां बजाते हुए भी दिख रही हैं. इस वीडियो पर लोग तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Male politicians in Canada wearing heals to combat domestic abuse: pic.twitter.com/VMF2FKAA3Z
— End Wokeness (@EndWokeness) April 21, 2023
आखिर क्या है माजरा
आखिर कनाडा की संसद में पुरुष सांसदों की इस हरकत के पीछे क्या मंशा थी. इसे लेकर कई सांसदो ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने महिलाओं के प्रति समर्थन जताने के लिए ऐसा प्रदर्शन किया. इसे लेकर एक सांसद का कहना था कि, ‘महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए वे जागरूकता बढ़ाने के लिए उनकी पसंदीदा रंग वाली हाई हील्स पहन रहे हैं.’
हॉट पिंक हील्स के जरिए बड़ा संदेश
कनाडा के सांसदों ने बीते गुरुवार को ‘होप इन हाई हील्स’ में भाग लिया था. मिली जानकारी के अनुसार कनाडा की संसद में पिंक हील्स पहने ये सांसद महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा से निपटने और महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसा कर रहे थे. इस दौरान इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मिली ऐसी प्रतिक्रिया
वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग जहां कनाडाई पुरुष सांसदों का मजाक उड़ा रहे हैं. वहीं महिलाएं उनके समर्थन में पोस्ट कर रही हैं. एक यूजर ने लिखा है कि कनाडा जाग गया है तो दूसरे ने लिखा है मैं हँसना बंद नहीं कर सकता। इसके लिये धन्यवाद!
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.