Bharat Express

Shaista Parveen: लेडी डॉन शाइस्ता परवीन की तलाश में असरावल पहुंची STF और क्राइम ब्रांच की टीम, 4 महिलाओं समेत 9 को ह‍िरासत में लिया

Umesh Pal murder case: एसटीएफ हिरासत में लिए गए लोगों के मोबाइल के सीडीआर के आधार पर पूछताछ कर रही है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, वे लोग शाइस्ता व नूरी के संपर्क में थे.

shaista parveen

शाइस्ता परवीन और अतीक अहमद (फोटो फाइल)

Shaista Parveen: उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार चल रही माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसकी देवरानी जैनब के साथ ही अतीक की बहन आयशा नूरी पुलिस प्रशासन के लिए सिर दर्द बनी हुई है. लगातार उनकी तलाश जारी है, लेकिन हत्या के दो महीने बीत जाने के बाद दोनों पुलिस के हाथ नहीं लगी हैं, जबकि शाइस्ता का बेटा असद और गुलाम एनकाउंटर में ढेर हो चुके हैं. वहीं, अतीक और उसके भाई अशरफ बदमाश की गोलियों का शिकार हो गए थे. ताजा खबर सामने आ रही है कि शाइस्ता और आयशा की तलाश में मंगलवार को यूपी एसटीएफ व क्राइम ब्रांच की टीम ने पिपरी के असरावल खुर्द व कलां गांव में दबिश दी थी.

सूत्रों के मुताबिक, टीम ने कई घरों में छापेमारी के दौरान दोनों महिलाएं तो नहीं मिलीं, लेकिन चार महिला समेत नौ लोगों को टीम पकड़कर अपने साथ ले गई. अतीक व अशरफ की हत्या के बाद अब पुलिस को फरार शाइस्ता व उसकी बहन आयशा नूरी की तलाश. काफी प्रयास के बाद भी पुलिस के हाथ दोनों नहीं लगी हैं. कई जगहों पर छापेमारी करने के बाद भी पुलिस खाली हाथ ही है. असरावल खुर्द व कलां के ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर भी एसटीएफ और क्राइम ब्रांच ने उनके गांवों में दबिश दी. लोगों का मानना है कि शाइस्ता व नूरी की तलाश में टीम आई थी. कई घरों में दबिश के दौरान परिवार के लोगों से पूछताछ भी की गई.

ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: सोशल मीडिया पर अतीक अहमद को बताया था ‘शेर’, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गांव वालों के मुताबिक, शक के कारण चार महिलाएं और पांच पुरुषों को टीम अपने साथ ले गई है. उन लोगों से एसटीएफ गोपनीय तरीके से पूछताछ कर रही है. टीम को यह जानकारी मिली है कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, वे लोग शाइस्ता व नूरी के संपर्क में थे. उनके मोबाइल के सीडीआर के आधार पर पूछताछ की जा रही है.

इसी के साथ टीम को ये भी जानकारी मिली थी कि शाइस्ता व नूरी दोनों गांवों में ही कहीं रुकी हुई थीं, लेकिन छापामारी की जानकारी होने पर वह दोनों पहले ही फरार हो चुकी थी. इसके लिए टीम ने आसपास के गांव के अलावा यमुना नदी किनारे भी कई घाटों पर छानबीन की. हालांकि, इस छापामारी को लेकर पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read