Bharat Express DD Free Dish

महिलाओं के लिए बड़ी सौगात, अब हर साल मिलेंगे 10 हजार रुपए, सरकार की सुभद्रा योजना में इस तारीख तक आएगी किस्त

Subhadra Yojna: महिलाओं को फाइनेंशियली मजबूत करने के लिए सरकार ने सुभद्रा योजना शुरू की है. योजना के तहत महिलाओं को हर साल 10,000 रुपये दिए जाएंगे.

Subhadra Yojana

सुभद्रा योजना

Subhadra Yojna: महिलाओं को फाइनेंशियली मजबूत करने के लिए सरकार आए दिन कोई न कोई योजना शुरू करती रहती है. इन्ही में से एक सुभद्रा योजना का नाम भी शामिल है. इस योजना के तहत महिलाओं के हर साल 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. ये 10 हजार रुपये दो किश्तों में दिए जाएंगे.

17 सितंबर 2024 को पीएम नरेंद्र मोदी के मौके पर इस योजना की शुरुआत की गई, जो ओडिशा के महिलाओं के लिए एक खास स्‍कीम है. ये भारत की सबसे बड़ी महिला केंद्रित योजना मानी जा रही है. इस योजना से ओडिशा की 1 करोड़ महिलाओं को फायदा होगा. ऐसे में आइए जानते हैं ये दोनों किश्त कब जारी की जाएगी.

सुभद्रा योजना की कब आएगी किश्त?

सुभद्रा योजना में महिलाओं को पांच साल यानी 2024 से लेकर 2029 तक फाइनेंशियल हेल्प मिलेगी. योजना में महिलाओं को 10,000 रूपए दो किस्तों में दिए जाएंगे. पहली किश्त 5 हजार रुपये राखी पूर्णिमा के दिन और दूसरी किश्त 5 हजार रुपये अंतराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को दी जाएगी. यह पैसा सीधे महिलाओं के अकाउंट में भेजा जाएगा. योजना के शुरू होते ही 10 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में रकम जमा कर दी गई है.

कौन कर कर सकता है अप्लाई?

इस योजना में आवेदन के लिए महिला का ओडिशा की मूल निवासी होना जरुरी है. महिला का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) या राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (SFSS) के तहत राशन कार्ड में जुड़ा हो. महिला की पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इस योजना का लाभ 21 साल से लेकर 60 साल की महिलाएं ही ले सकती है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सीधा 2 लाख रुपये का होगा फायदा, 14 साल बाद मिला मौका

क्या है आवेदन की प्रक्रिया?

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन सुभद्रा पोर्टल पर जाना होगा.
  • वहीं, ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र, ब्लॉक कार्यालय, शहरी स्थानीय निकाय कार्यालय, सामान्य सेवा केंद्र पर जाना होगा.
  • यहां प्रिंटेड फॉर्म फ्री में दिए जाएंगे. इस फॉर्म को भरकर पास के ही कॉमन सर्विस सेंटर में जमा करना होगा.
  • फॉर्म जमा होने के बाद सरकार अपने डेटाबेस से जांच करेगी. अगर फॉर्म में किसी तरह की गलती पाई जाती है तो आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी.

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ

जो महिला टैक्स भर्ती है वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती है. अगर कोई महिला सरकार की किसी योजना के तहत 1500 रुपये महीना या सालाना 18 हजार से ज्यादा पेंशन मिलता है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकती हैं. स्कॉलरशिप का लाभ उठा रही महिलाऐं इस योजना में आवेदन नहीं कर सकती है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read