Bharat Express

एशिया कप में पाकिस्तान की एकतरफा जीत,एक बार फिर भारत-पाकिस्तान भिड़ेंगे

IND vs PAK

IND vs PAK

दुबई – एशिया कप में शुक्रवार को लीग सेट्ज में पाकिस्तान ने बिल्कुल एकतरफा जीत हासिल की.. हांगकांग को हराने के बाद पाकिस्तान की टीम एक बार फिर भारत से भिड़ेगी। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें  सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. इन दोनों टीमों के बीच सुपर-4 राउंड का मुकाबला 4 सितंबर यानि रविवार को दुबई के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरु होगा. लीग मैच में भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. हालांकि उस मैच में दोनों ही टीमें अपने स्तर के मुताबिक नहीं खेल सकी थी, लेकिन आखिरी ओवरों में हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली थी. इस मैच में मिली हार के बाद हांगकांग के खिलाफ पाकिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 155 रनों से जीत दर्ज की है. जिससे भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले सुपर-4 मुकाबले को और भी रोचक बना दिया है. हांगकांग के खिलाफ सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 78, और फखर जमान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. खासकर आखिरी के ओवरों में खुशदिल शाह ने महज 15 गेंदों में 35 रन ठोक डाले. उन्होंने हांगकांग के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. खासकर एहसान खान के एक ही ओवर में 4 छक्के जड़कर पाकिस्तान के स्कोर को 193 रनों तक पहुंचाया दिया. जिसके जवाब में हांगकांग की पूरी टीम 10.4 ओवरों में 38 रनों पर ढेर होकर एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें रविवार को एक दूसरे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेंगी. दोनों टीमों की नजर इस जीत के साथ एशिया कप के सेमीफाइनल में एंट्री करने पर होगी.

सेमिफाइनल के लिए होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर

भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें रविवार को एक दूसरे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेंगी. दोनों टीमों की नजर इस जीत के साथ एशिया कप के सेमीफाइनल में एंट्री करने पर होगी. हालांकि इस मैच के बाद भी दोनों टीमें को अपना 2-2 मुकाबला दूसरी टीमों के खिलाफ खेलना है. लेकिन बहुत हद तक भारत और पाकिस्तान के बीच का यह मुकाबला तय कर देगा कि दोनों टीमों में से कौन पहले सेमिफाइनल में पहुंचेगा.

 

-भारत एक्सप्रेस

ये भी पढ़े -:

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को झटका,चोट के कारण जडेजा बाहर



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read