पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान
Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर पाकिस्तान के पूर्व पीएम को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की पुष्टि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वकील फैसल चौधरी ने की है.
वहीं पीटीआई नेता मुसर्रत चीमा ने एक वीडियो संदेश में कहा कि वे लोग इमरान खान को मार रहे हैं और उन्होंने इमरान खान के साथ कुछ कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इलाके में भारी तनाव का माहौल है. वहीं किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका के मद्देनजर कोर्ट के बाहर सुरक्षा बलों को भारी संख्या में तैनात कर दिया गया है. यह जानकारी भी सामने आ रही है कि इमरान खान के वकील और समर्थकों से मारपीट भी की गई है.
अज्ञात स्थान पर ले गई पाकिस्तानी रेंजर्स
पाकिस्तानी रेंजर्स इमरान खान को गिरफ्तार करके अज्ञात स्थान पर ले गई है. मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इमरान खान कई मामलों में जमानत के लिए पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी कोर्ट रूम से ही की गई. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तरीहक-ए-इंसाफ (PTI) के मुखिया इमरान खान के साथ मारपीट का भी दावा किया जा रहा है. उनकी पार्टी ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दावा किया गया है कि खान के साथ मारपीट की गई है. इस वीडियो में इमरान खान के वकील को खून से लथपथ देखा गया है.
جس لیڈر کو اپنی جان سے زیادہ آپکی آزادی کی فکر ہے، اس کے لیے باہر نکلیں !!#نکلو_خان_کی_زندگی_بچاؤ pic.twitter.com/TKDRYFzL0r
— PTI (@PTIofficial) May 9, 2023
इसे भी पढ़ें: Coronation of King Charles: भूटानी राजा और रानी ने पारंपरिक परिधानों में किया जलवा
करोड़ों की जमीन से जुड़ा है मामला
पार्टी के नेता मुसर्रत चीमा ने वीडियो जारी करके कहा है कि – खान साहब को हाईकोर्ट के बाहर बुरी तरह पीटा जा रहा है. गौरतलब है कि इमरान खान की गिरफ्तारी अल कादिर ट्रस्ट मामले में की गई है. यह मामला एक यूनिवर्सिटी से जुड़ा है. आरोपों के मुताबिक इमरान ने बतौर प्रधानमंत्री यूनिवर्सिटी को गैर-कानूनी तरीके से करोड़ों की जमीन दी थी. यह मामला मलिक रियाज नाम के एक शख्स ने कराया था, जो पाकिस्तान के अमीर शख्सियतों में से एक है. उसने कहा था कि इमरान और उनकी बीवी ने मिलकर उन्हें धमकाया था और जबरन जमीन दिलाई थी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.