अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य (फोटो सोशल मीडिया)
UP Nikay Chunav 2023 Results: भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 353 केंद्रों पर करीब 35 हजार कर्मचारी मतगणना कर रहे हैं. यूपी की 760 नगर निकायों के चुनाव का परिणाम आज शाम तक घोषित हो जाएंगे. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मतगणना को लेकर ट्विट किया है. उन्होंने कहा है कि, “आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आँकड़े बताता जाएगा जिससे जन विश्वास बना रहे.”
आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आँकड़े बताता जाएगा जिससे जन विश्वास बना रहे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 13, 2023
बता दें कि निकाय चुनाव की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विट कर मतगणना को लेकर कहा है कि, “आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आँकड़े बताता जाएगा जिससे जन विश्वास बना रहे.” इसी के बाद मतगणना वाली बात को लेकर राजनीति तेज हो गई है. लोग अखिलेश के बयान के चर्चा कर रहे हैं तो वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का ट्विट सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, “UP नगर निकाय और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा को उम्मीद के मुताबिक़ जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा.”
UP नगर निकाय और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा को उम्मीद के मुताबिक़ जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा,
— Keshav Prasad Maurya (मोदी का परिवार) (@kpmaurya1) May 13, 2023
डिप्टी सीएम के इस ट्विट पर लोग कॉमेंट कर रहे हैं. वहीं भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही काउंटिंग में लखनऊ से खबर सामने आ रही है कि शुरुआती रुझान में भाजपा मेयर पद की उम्मीदवार सुषमा खर्रकवाल आगे चल रही हैं. वहीं नगर निगम की 8 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी आगे हैं तो 4 पर सपा व एक पर बसपा आगे है. वहीं सहारनपुर से खबर आ रही है कि बैलेट पेपर पर भाजपा की बढ़त कायम है. फिलहाल जैसे-जैसे वोटो की गिनती तेज हो रही है, वैसे-वैसे राजनीति दलों के उम्मीदवारों दिल की धड़कन भी बढ़ रही है.
बता दें कि यूपी में दो चरणों में हुए निकाय चुनाव के तहत पहले चरण की वोटिंग 4 मई को तो दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को हुई थी. जहां पहले चरण में राज्य के 37 जिलों में 52 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं 11 मई को हुए दूसरे चरण की वोटिंग में 38 जिलों में 53 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे.
-भारत एक्सप्रेस