फोटो सोशल मीडिया
UP News: हाल ही में हुए निकाय चुनाव में मतदाता सूची में तमाम त्रुटियों की शिकायत मिलने के बाद निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची की खामियों को दूर करने का फैसला किया है. इसके साथ ही यूपी में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की मतदाता सूची से नगर निकाय की मतदाता सूची को जोड़ने की पहल शुरू की गई है. वहीं ये भी जानकारी आ रही है कि मतदाता सूची में वोटरों की फोटो होगी. ताकि गड़बड़ी की किसी भी तरह की कोई गुंजाइश न हो.
लोकसभा चुनाव वाली मतदाता सूची को आधार बनाकर फोटो युक्त निर्वाचन नामावली की लखनऊ से शुरुआत की जाएगी. ताकि आने वाले चुनावों में किसी भी तरह की खामी मतदाता सूची में न आए. बता दें कि नगर निकाय चुनाव मे सूची से मतदाताओं का नाम कटने की बड़ी संख्या में शिकायत मिली थी. इसी के बाद से चुनाव आयोग ने मतदाता सूची की खामियों को दूर करने का बीड़ा उठाया है. यह जानकारी निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार को दी.
आयुक्त ने कहा कि नगर निकाय मतदाता सूची को लोकसभा चुनाव की सूची से जोड़ने का काम बाराबंकी से करने का प्रयास किया गया था, पर उस प्रयोग पर काम ही शुरू नहीं हो पाया. इसमें कुछ व्यावहारिक दिक्कतें आईं थीं. सवाल उठा कि यदि नई सूची में खामियां निकली तो जिम्मेदारी किसकी होगी? वहीं, भारत निर्वाचन आयोग ने इसकी जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया है.
निर्वाचन आयुक्त ने मीडिया को बताया कि अब हम लोकसभा चुनाव वाली सूची को आधार बनाकर अपनी फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तैयार करेंगे. इसकी शुरुआत लखनऊ जिले से की जाएगी. इसके बाद हर जिले में सूची बनाएंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.