Fire in Lucknow hotel.
लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (lucknow) के बीचों-बीच स्थित एक होटल (Hotel) में भीषण आग लग गई. आग हजरतगंज के लिवाना होटल (Hotel Livana) में लगी है। होटल के अंदर जब आग लगी उस समय होटल स्टाफ (hotel staff) के अलावा मेहमान मौजूद थे.फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.होटल के अंदर काफी धुआं भरा है और कई कमरों लोग मौजूद हैं. आग के कारण दम घुटने से कई लोग बेहोश हो गए हैं जिन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया है. इस घटना मे 4 लोगों की मौत हो गई है. घायलों को राजधानी के विभिन्न अस्पतालों (hospitals) में भर्ती कराया गया है इनमें से कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के सिविल अस्पताल (civil hospital) में घायलों से मिलने पहुंचे हैं. होटल में आग लगने के बाद दमकल विभाग
(fire brigade) के कर्मियों ने होटल के अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए शीशे तोड़े. कमरों में धुआं भर जाने से होटल में ठहरे लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि होटल के अंदर अभी भी 20 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं. होटल तक पहुंचने का रास्ता संकरा होने के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है. आग कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
–आईएएनएस/भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.