पलाश के फूल
एकादशी पर करें यह उपाय
व्यापार में किसी तरह की परेशानी आने पर पलाश के फूल का यह उपाय बेहद ही कारगर है. इसके लिए पलाश के फूल के साथ एक हल्दी की गांठ पैसा रखने वाली जगह पर रख दें. इस उपाय से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. हालांकि यह उपाय आपको गुरुवार के दिन करना है. वहीं एकादशी के दिन यह उपाय विशेष तौर पर लाभकारी रहेगा.
बीमारी में राहत दिलाता है यह उपाय
स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर रविवार के दिन किसी शुभ मुहूर्त में पलाश के पेड़ की जड़ को लेते हुए उसे सूती धागे से उपने दाहिने हाथ पर बांध लें. माना जातात है कि इससे बीमारी में राहत मिलती है.
शनि देव की दशा से मिलेगी राहत
यदि किसी की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या या फिर उसकी महादशा के दौरान अशुभ प्रभाव मिल रहे हों तो शनिवार के दिन किसी शनि मंदिर में जाकर शनिदेव को तेल और काले तिल अर्पित करने के बाद उन्हें पलाश के फूल चढ़ाएं. ऐसा करने से न सिर्फ शनि के अशुभ प्रभाव में कमी आती है बल्कि शनि की ग्रह की स्थिति भी मजबूत होती है.
इसे भी पढ़ें: Khatu Shyam Mandir: खाटू श्याम मंदिर के बारे में कितना जानते हैं आप ? जानिए महाभारत से जुड़ी उनकी कहानी
इस उपाय से बरसेगा धन
मान्यता है कि पलाश के पौधे को घर में लगाने से धन-धान्य में वृद्धि होती है. वहीं इसके साथ ही इसके सकारात्मक प्रभाव से परिवार के सदस्यों में प्रेम और खुशहाली बनी रहती है. हालांकि, शुक्रवार के दिन इसे किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. इस दिन मां लक्ष्मी को सफेद पलाश का फूल अर्पित करने से घर में सुख शांति बनी रहती है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.