Bharat Express

MI vs LSG: मुंबई की पारी खत्म, लखनऊ के सामने 183 रन का लक्ष्य, नवीन-उल-हक को 4 विकेट

LSG vs MI: मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन बनाए.

Mumbai Indians

Photo- Mumbai Indians (@mipaltan)/ Twitter

MI vs LSG, IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने बुधवार को चेपॉक में आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. लेकिन ये फैसला मुंबई के लिए अच्छा नहीं रहा क्योंकि टीम ने रोहित शर्मा और ईशान किशन का विकेट सस्ते में गवा दिया. हालांकि, सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन ने छोटी ही सही लेकिन तूफानी पारी खेलकर स्कोरकार्ड को तेजी से बढ़ाया.

मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन बनाए. कैमरून ग्रीन ने 23 बॉल पर 41 रनों की पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 33 रन बनाए. आखिरी में नेहल वाधेरा ने 12 बॉल पर 23 रन की विस्फोटक पारी खेली.

आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने खराब शुरुआ के बाद शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के साथ अपनी किस्मत पलट दी. प्लेऑफ में उनके प्रवेश से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है, और अब एलिमिनेटर मैच में उनका सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से है. यहां जो भी टीम जीतेगी वो क्वालीफायर-2 में गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी.

ये भी पढ़ें: WC 2023: ICC ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैचों का शेड्यूल किया जारी, जानें पूरी डिटेल

देखिए प्लेइंग-11 

LSG- क्रुणाल पांड्या (C), आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक और मोहसिन खान.

इम्पैक्ट प्लेयर – काइल मेयर्स, डेनिसल सैम्स, युद्धवीर सिंह, स्वप्निल सिंह और अमित मिश्रा.

MI- रोहित शर्मा (C), इशान किशन (WK), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ और आकाश मधवाल.

इम्पैक्ट प्लेयर – रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय, नेहल वाधेरा, संदीप वॉरियर.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read