विदेश मंत्री एस. जयशंकर
Kyrgyzstan Violence: मध्य एशिया के देश किर्गिस्तान में स्थानीय और विदेशी छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद भड़की हिंसा में तीन पाकिस्तानी छात्रों की हत्या हो गई है. इसके बाद भारतीय छात्रों की जान भी खतरें में पड़ गई है. दरअसल किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में स्थित मेडिकल विश्वविद्यालयों के कुछ छात्रावासों पर स्थानीय लोगों ने हमला किया है, जहां भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान के छात्र रहते हैं. घटना को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारतीयों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है.
Monitoring the welfare of Indian students in Bishkek. Situation is reportedly calm now. Strongly advise students to stay in regular touch with the Embassy. https://t.co/xjwjFotfeR
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) May 18, 2024
घटना को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा है कि ‘हम भारतीय छात्रों के साथ लगातार सम्पर्क बनाए हुए हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन भारतीय छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे घरों के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें.’ तो दूसरी ओर भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि ‘हम भारतीय छात्रों की भलाई के लिए बिश्केक में हालात पर नजर रखे हुए हैं. हालात फिलहाल नियंत्रण में है. हालांकि भारतीय छात्रों को फिलहाल घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी जाती है और दूतावास के संपर्क में रहें.’
ये भी पढ़ें-France शासित New Caledonia द्वीप पर इस वजह से भड़के दंगे, चार लोगों की मौत, आपातकाल लागू, TikTok ऐप बैन
पीट-पीट कर मार डाला गया है छात्रों को
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां पर स्थानीय लोगों ने तीन पाकिस्तानी छात्रों को पीट-पीटकर मार डाला है. खबर सामने आ रही है कि वहीं रहने वाले लोग दूसरे पाकिस्तानी छात्रों को भी निशाना बना रहे हैं. तो वहीं भारतीय और पाकिस्तानी छात्रों के दिखने में बहुत अंतर न होने के कारण भारतीय छात्रों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है और उनको घर में रहने की सलाह दी गई है. दूसरी ओर पाकिस्तानीं स्टुडेंट्स, जिसमें लड़कियां भी शामिल हैं, ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बचा लेने की गुहार लगाई है.
इस वजह से भड़की हिंसा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि कुछ मिस्त्र और अरब के छात्रों का स्थानीय लोगों से झगड़ा हुआ था जिसमें अरब के छात्रों ने स्थानीय लोगों के साथ मारपीट कर दी थी. इस मामले में पाकिस्तानी छात्रों पर आरोप लगाने के बाद स्थानीय लोगों ने उन पर हमला कर दिया और तीन पाकिस्तानी छात्रों को बेरहमी से मार डाला. वहीं घटना को लेकर पाकिस्तान मिशन ने कहा है कि हिंसा के बीच बिश्केक में मेडिकल विश्वविद्यालयों के कुछ छात्रावासों पर हमला किया गया है, जहां भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान के छात्र रहते हैं.
भारत ने जारी किया नम्बर
बिश्केक में भारतीय मिशन ने पोस्ट किया, “हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं. स्थिति फिलहाल शांत है, लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल घर के अंदर ही रहें और किसी भी समस्या के मामले में दूतावास से संपर्क किया जा सकता है. इसी के साथ ही 0555710041 नम्बर जारी किया गया है जिस पर 24-7 घंटे सम्पर्क किया जा सकता है.
पीएम शहबाज ने भी जताई चिंता
घटना को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी चिंता जताई है और एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि “किर्गिस्तान के बिश्केक में पाकिस्तानी छात्रों को साथ हुई घटना को लेकर चिंतित हूं. मैंने पाकिस्तानी राजदूत को आवश्यक मदद और सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है. मेरा कार्यालय भी दूतावास के संपर्क में है और स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.