Bharat Express

जानें कहां है दुनिया का सबसे खतरनाक भूूतिया शहर…गलियों में घूमते हैं भूत, डरा कर रख देंगे स्थानीय लोगों के दावे

एक अन्य किस्से में लोगों ने दावा किया कि जून में ही एक सीसीटीवी में बिना सवारी के बाइक कैद हुई थी. इस शहर में इस तरह की भूल भुलैया वाले कई गली-मोहल्ले हैं जो लोगों को भूतही जगह का बखूबी अहसास कराते हैं.

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

Ghosts City: दुनिया में बहुत से ऐसे स्थान स्थित हैं, जिसका पहली बार अगर कोई नाम सुनता है तो वह चौंके बिना नहीं रह सकता. ऐसा ही अजब-गजब स्थान यूनाइटेड किंगडम के एक शहर में स्थित है. इसे दुनिया की सबसे डरावनी यानी भूतही जगह माना गया है. फिर भी इस जगह को देखने के लिए दुनियाभर के देशों से पर्यटक पहुंचते हैं. तो वहीं यहां पर लोग भूतों को खरीदने के लिए लाइन लगाते हैं. या ये कहें की दुकानों पर टंगे भूत अपने लिए ग्राहकों का इंतजार करते हैं.

बता दें कि यूनाइटेड किंगडम के इस शहर को घोस्ट सिटी के नाम से जाना जाता है. ये जगह यूनाइटेड किंगडम का यॉर्क शहर है. पुरातन वास्तुकला के नमूने के रूप में ये शहर मशहूर है. यूके का यॉर्क शहर दुनिया के सबसे डरावने शहर के तौर पर जाना जाता है. इस शहर में 350 पब स्थित हैं. इस अनोखे शहर को देखने के लिए हर साल देश विदेश से लाखों पर्यटक पहुंचते हैं.

भरमार है यहां पर पुरानी इमारतों की

इस शहर में पुरानी इमारतों की भरमार है, जिसमें 12वीं सदी का नॉर्मन हाउस और 1316 में बना लेडीज रो शामिल है. बता दें कि इस शहर में एक गली भी है, जहां भीड़ भाड़ मौजूद रहती है. यही नहीं इस डरावनी गली में लोग भूतों की खरीदारी भी करते हैं और इसके लिए घंटों लाइन में लगे रहते हैं. दरअसल यहां पर स्थानीय पदार्थों से बने हुए यागादार चीजें बिकती हैं, जो भूतहा स्मृति चिह्न के तौर पर लोग खरीद कर घर ले जाते हैं.

ये भी पढ़ें-Oral Cancer: अब मुंह के कैंसर का पता लगाएगी ये वाली लॉलीपॉप, लोगों को दर्द भरी परंपरागत बायोप्सी से मिलेगा छुटकारा

1780 में बनी थी एक खास इमारत

मिली जानकारी के मुताबिक इस गली में एक खास इमारत स्थित है, जिसका निर्माण 1780 में हुआ था. इस इमारत का ग्राउंड फ्लोर बिक्री के लिए रखा गया है लेकिन ऊपर के फ्लोर वर्कशॉप की तरह से इस्तेमाल किए जाते हैं. यहां की सबसे खास बात ये है कि आप अपना खुद का भूत बनवा कर खरीद सकते हैं. यहां पर रहस्यमयी भूतहा खूबसूरत पेंटिंग्स भी देख सकते हैं.

स्थानीय लोगों के ये है दावे

स्थानीय लोग इस गली को लेकर दावा करते हैं कि यहां गलियों तक में इस तरह के भूत घूमते फिर रहते हैं. एक शख्स ने पिछले साल का किस्सा सुनाते हुए बताया कि लोगों ने इस शहर में भूतों को देखने का दावा किया था. एक अन्य किस्से में लोगों ने दावा किया कि जून में ही एक सीसीटीवी में बिना सवारी के बाइक कैद हुई थी. हालांकि इसकी सच्चाई की पुष्टि की बात सामने नहीं आ सकी है लेकिन इस शहर में इस तरह की भूल भुलैया वाले कई गली-मोहल्ले हैं जो लोगों को भूतही जगह का बखूबी अहसास कराते हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read