Bharat Express

गजब! ये महिला घर से ऑफिस आने-जाने के लिए रोज करती है फ्लाइट का इस्तेमाल, वजह जान आप भी पकड़ लेंगे सिर

Ajab Gajab: एक महिला की कहानी इन दिनों चर्चा में है, जिसे लोग सुपर यात्री कह रहे हैं. ये महिला ऑफिस के लिए रोज फ्लाइट का इस्तेमाल करती है.

Ajab Gjab News

Ajab Gajab News: हर महिला के लिए घर और ऑफिस दोनों को संभालना एक बड़ी चुनौती होती है. कुछ महिलाएं इससे थककर हार मान लेती हैं, तो कुछ सभी कठिनाइयों का सामना कर अपनी जिम्मेदारियों को पूरी लगन से निभाती हैं. ऐसी ही एक महिला की कहानी इन दिनों चर्चा में है, जिसे लोग ‘सुपर यात्री’ कह रहे हैं. जी हां, इस महिला की कहानी हमें सिखाती है कि कैसे परिवार और ऑफिस के बीच संतुलन बनाया जा सकता है. आइए आपको भी बताते हैं आखिर क्या है इस महिला की कहानी…

कौन हैं रेशेल कौर? (Ajab Gajab News)

हम बात कर रहे हैं मलेशिया में रहने वाली भारतीय मूल की रेशेल कौर की, जो अपने अद्भुत संघर्ष और अनुशासन के कारण सुर्खियों में हैं. रेशेल कौर एयर एशिया के फाइनेंस ऑपरेशन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट मैनेजर हैं. उनका डेली रूटीन इतनी कठिन है कि लोग इसे देखकर हैरान रह जाते हैं.

जी हां, वो रोजाना सुबह 4 बजे उठती हैं और तैयार होकर अपने काम के लिए निकल जाती हैं. वो हफ्ते में 5 दिन मलेशिया से सिंगापुर फ्लाइट से सफर करती हैं. पूरे दिन ऑफिस में काम करने के बाद, वह शाम को वापस अपने घर लौट आती हैं. इस पूरी दिनचर्या के बावजूद, वह अपने बच्चों के साथ समय बिताने को प्राथमिकता देती हैं.

यह भी पढ़ें: Ajab Gajab News: ये क्या! अपने EX को पाने के लिए खाटूश्याम दरबार पहुंची प्रेमिका, बाबा श्याम को लिख दी ये चिट्ठी

ये है रेशेल कौर की प्रेरणादायक यात्रा

अपने एक इंटरव्यू में रेशेल कौर ने बताया कि वह रोज मलेशिया से फ्लाइट पकड़कर सिंगापुर जाती हैं और फिर काम खत्म करके परिवार के पास लौट आती हैं. उन्होंने कहा कि यह तरीका न केवल किफायती है, बल्कि उन्हें अपने बच्चों के साथ समय बिताने का मौका भी मिलता है. उनके दो बच्चे हैं और वह मानती हैं कि एक मां के लिए अपने बच्चों के आसपास रहना बहुत जरूरी है.

आपको बता दें कि पहले वह कुआलालंपुर में ऑफिस के पास ही रहती थीं, लेकिन वहां रहना बहुत महंगा था और वह सप्ताह में सिर्फ एक बार अपने बच्चों से मिल पाती थीं. इसलिए, उन्होंने रोजाना अप-डाउन करने का फैसला किया, ताकि वह घर और ऑफिस दोनों को अच्छे से मैनेज कर सकें.

कैसे मैनेज करती हैं अपना शेड्यूल? (Ajab Gajab News)

वहीं रेशेल कौर का शेड्यूल बेहद कठिन है, लेकिन उन्होंने इसे अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार व्यवस्थित किया है. सुबह 4 बजे उठना और तैयार होना. इसके बाद 5:55 बजे की फ्लाइट से सिंगापुर के लिए रवाना होना. फिर पूरे दिन ऑफिस में काम करना और शाम को दूसरी फ्लाइट से वापस मलेशिया लौटना. फिर रात 8 बजे तक घर पहुंचकर बच्चों के साथ समय बिताना.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read