Bharat Express

बिना मोबाइल, गैस और बिजली के 51 सालों से पहाड़ों पर रह रहा ये शख्स, वजह कर देगी हैरान

आज के समय में हर कोई लगभग हर मिनट फोन का इस्तेमाल करता है, क्योंकि स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा बन गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस धरती पर एक ऐसा व्यक्ति भी है, जो 51 सालों से बिना मोबाइल, बिजली और गैस के बिना रह रहा है.

ajab gajab

ajab gajab

आज के समय में हर कोई हर मिनट में फोन का इस्तेमाल करते है. अगर किसी को 1 घंटे के लिए भी मोबाइल से दूर कर दिया जाए तो उसका जीना मुहाल हो जाएगा. क्योंकि स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा बन गया है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस धरती पर एक ऐसा व्यक्ति भी है, जो 51 सालों से बिना मोबाइल, बिजली और गैस के बिना रह रहा है. जी हां शहर की भागदौड़ से दूर यह व्यक्ति एकांत में पहाड़ों पर रहता है. खुद फसल उगाता है और फिर उसे पकाकर खाता है.

51 सालों से प्रकृति के बीच

इटली में रहने वाले इस 72 साल के शख्स का नाम है फैब्रीज़ियो कार्डिनली. यह पिछले 51 सालों से प्रकृति के बीच पहाड़ों पर अपना जीवन व्यतीत कर रहा है. वह किसी भी आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किए बिना अपनी जिंदगी जी रहा हैं और काफी खुश भी है. हालांकि, जब उन्होंने खुद इस लाइफस्टाइल को चुना तो उन्हें शुरुआत में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन धीरे-धीर जब उन्हें इस वातावरण में रहने की आदत हो गई. फैब्रीज़ियो को अब इस बात का बिलकुल भी अफसोस नहीं है. फैब्रीज़ियो कार्डिनली अपनी आजीविका चलाने के लिए फल और सब्जियां खुद उगाते है और जैतून का तेल भी निकालने का काम करते हैं.

इतने सालों बाद अब हुआ कुछ ऐसा

फैब्रीजियो कार्डिनली पहले बिल्कुल अकेले रहते थे. लेकिन अब उनके साथ दो लोग और रहने लगे हैं. 35 साल की एनीस दो साल पहले उनके साथ रहने आईं थी और उनकी दूसरी साथी 46 वर्षीय एंड्रिया हैं, जो हर हफ्ते अपनी मां से मिलने आती है. कुछ लोगों का मानना है कि फैब्रीजियो कार्डिनाली का समाज से बहिष्कार कर दिया गया हैं. लेकिन फैब्रीजियो ने इन सभी बातों का खंडन किया है. उन्होंने अन्य लोगों को भी सलाह देते हुए कहा की वे अपने स्मार्टफोन से छुटकारा पाएं और कुछ समय प्रकृति के साथ बिताएं. हालांकि ऐसा नहीं है कि फैब्रीजियो दुनिया से दूर रहना पसंद करते हैं. वह कभी-कभी अपने दोस्तों से मिलने भी जाते हैं और डॉक्टर से भी अपना चैकअप करवाते हैं.

Also Read