Bharat Express

कहीं लोग जूते में डालकर पीते हैं शराब, कहीं चियर्स करना मना …ये हैं वे देश जिनकी अजीबोगरीब परंपराएं जानकर छूट जाएगी हंसी

शराब पीना कुछ लोगों की दिनचर्या में ही शुमार हो जाता है. दुनिया में शराब पीने के अलग-अलग ढंग देखे जा सकते हैं.

शराब पीना कुछ लोगों की दिनचर्या में ही शुमार हो जाता है. दुनिया में शराब पीने के अलग—अलग ढंग देखे जा सकते हैं. कहीं लोग शराब को जूते डालकर पीते हैं, तो कुछ देशों में शराबियां का चीयर करना गुनाह है. यहां जानिए ऐसे ही कुछ अजीबोगरीब ट्रेंड्स —

नाइजीरिया की अनोखी परंपरा

नाइजीरिया में शादी के वक्त नई दुल्हन को उनके पिता एक कप में वाइन देते हैं. इसके बाद लड़की शादी में आए लोगों के बीच अपने पति को वो ग्लास उसे देती है. जब लड़की उसे अपना ग्लास दे देती है, तब वो शादी मानी जाती है.

रूस और पोलैंड में वोदका

रूस और पोलैंड में वोदका में जूस या मिक्सर मिलाना खराब माना जाता है. यहां नीट पीना सही माना जाता है.

फ्रांस और जर्मनी में आई कॉन्टैक्ट टूटना

फ्रांस और जर्मनी में अगर आप चियर्स करते समय आई कॉन्टैक्ट नहीं करते हैं या आई कॉन्टैक्ट टूटता है, तो सेक्स लाइफ पर 7 साल के लिए बुरा असर पड़ता है. इसे Seven Years Of Bad Sex भी कहते हैं

​जर्मनी में दुल्हन की किडनैपिंग

जर्मनी में शादी के लिए दूल्हे का दोस्त दुल्हन को किडनैप करके उसे बार में ले जाता है, वहां दूल्हे के आने का इंतजार किया जाता है. फिर दूल्हा आता है और दुल्हन को ले जाने के लिए सबके लिए ड्रिंक्स खरीदता है और फिर दुल्हन को ले जाता है

​दुल्हन की जूती में ड्रिंक पीना

भारत में जूते चुराई की परंपरा में दूल्हे का जूता चुराते हैं, वहीं यूक्रेन में दुल्हन की जूती चुराते हैं. जिसके बाद जूती चुराने को शादी में आए लोगों को दुल्हन की जूती में शराब पिलानी होती है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में भी खुशी के मौके जूते में शराब पीते हैं.

​बिना हाथ लगाए शॉट पीना

नीदरलैंड में कोप-स्टो-चे नाम का एक रिवाज है, जिसमें बारटेंडर एक ग्लास में जिनेवर और दूसरे गिलास में बीयर डालते हैं. शराब पीने वाले को बिना हाथ लगाए पहले जिनेवर पीना होता है फिर बीयर.

चियर्स बोलना है मना

शराब पीने से पहले लोग चियर्स बोलते हैं, लेकिन हंगरी में गिलास टकराने पर चियर्स बोलना मना है. 1849 में हंगरी के कुछ क्रांतिकारियों की हत्या हो गई, जिसके बाद ऑस्ट्रियाई सेना ने गिलास से चियर्स किया था, तभी से हंगरी में ऐसा करना मना है.

Bharat Express Live

Also Read