विश्लेषण

कितनी बार अपने ही संस्थापक बंगबंधु को मारेगा बांग्लादेश?

आरके सिन्हा


शेख हसीना (Sheikh Hasina) का इस्तीफा बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए एक दुखद अध्याय के रूप में याद किया जाएगा. उतनी ही दुखद वे तमाम छवियां हैं, जिन्हें आज सारी दुनिया टेलीविजन पर देख रही है. इनमें सैकड़ों लोग बांग्लादेश के संस्थापक और शेख हसीना के पिता बंगबंधु (Bangabandhu) शेख मुजीबुर रहमान (Sheikh Mujibur Rahman) की मूर्ति पर चढ़कर उसे हथौड़े मारकर तोड़ रहे हैं.

जिस बंगबंधु की कुर्बानियों के चलते बांग्लादेश का 1971 में स्वतंत्रता संग्राम के बाद जन्म हुआ था, उनकी तस्वीरों और मूर्तियों को तोड़ा और फाड़ा जा रहा है. और पूरी दुनिया ने इसे देख रही है. मैं तो उन चंद युद्ध संवाददाताओं में एक था, जिसने बांग्लादेश के ‘राष्ट्रपिता’ कहे जाने वाले स्वतंत्रता संग्राम के नेता शेख मुजीबुर रहमान के पराक्रम, चमत्कार और करिश्माई नेतृत्व को मुक्ति वाहिनी के संघर्ष से लेकर भारत-पाक के युद्ध के बाद बांग्लादेश की स्वतंत्रता तक नजदीकी से देखा है.

45 मिनट का अल्टीमेटम

फिर यह भी देखा है कि 1975 में किस तरह उनके परिवार के अधिकांश सदस्यों (विदेश में रह रहीं हसीना बच गई थीं) की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई थी. अब उनकी बेटी और बांग्लादेश को प्रगति के रास्ते पर लेकर जाने वाली शेख हसीना को भी निर्वाचित प्रधानमंत्री पद छोड़ने के लिए भी मजबूर होना पड़ा. उन्हें देश छोड़ने के लिए मात्र 45 मिनट का अल्टीमेटम दिया गया था, जिसके बाद देश फिर से सेना के पूर्ण नियंत्रण में आ गया है.

सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमान, जो इस साल 23 जून से पद पर हैं, ने एक ‘अंतरिम सरकार’ का वादा किया है, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि आदेश कौन देगा. उन्होंने विपक्षी दलों से बात की है. उन्होंने शेख हसीना की राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया (Khaleda Zia) को रिहा कर दिया है. खालिदा जिया के प्रधानमंत्रित्व काल में बांग्लादेश इस्लामी आतंकवाद का केंद्र बन गया था.

Tata Group का विरोध

खालिदा जिया घनघोर भारत विरोधी रहीं हैं. उनकी रिहाई से भारत की विदेश नीति को तय करने वाले चिंतित जरूर होंगे. खालिदा जब प्रधानमंत्री थीं, तब वहां टाटा ग्रुप की इनवेस्टमेंट करने की योजना का कसकर विरोध हुआ था. उसे हवा खालिदा की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ही दे रही थी. टाटा ग्रुप की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की जा रही थी. टाटा ग्रुप को ईस्ट इंडिया कंपनी जैसा बताने वाले भूल गए थे कि टाटा ग्रुप भारत से बाहर दर्जनों देशों में स्वच्छ, स्वस्थ और पारदर्शिता पूर्ण कारोबार करता है. वहां पर तो उस पर कभी कोई आरोप नहीं लगाता.

हिंदुओं को खतरा

शेख हसीना सरकार का तख्ता पलटने के साथ ही वहां जमात-ए-इस्लामी और भारत विरोधी ताकतें हिंदुओं और प्राचीन हिंदू मंदिरों पर हमला करने लगी हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले शेख हसीना के दौर में कमोबेश खत्म हो गए थे.

तस्लीमा नसरीन. (फोटो: IANS)

वहां पर अब तो धर्मनिरपेक्ष ताकतों के लिए स्पेस जीवन के सभी क्षेत्रों में घट रहा है. बांग्लादेश में कठमुल्ले और कट्टर इस्लामिक लोग हिंदुओं की जान के पीछे पड़े हुए हैं. उन्हें तो बस मौके भर की तलाश होती है. यह अफसोसजनक बात है कि बांग्लादेश में हिंदू कतई सुरक्षित नहीं हैं. जबकि बांग्लादेश में सदियों से बसे हिंदुओं ने बंगबंधु के नेतृत्व में बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.

निर्वासन में रह रहीं Taslima Nasrin

राजधानी दिल्ली में निर्वासित जीवन जी रहीं तस्लीमा नसरीन ने अपने उपन्यास ‘लज्जा’ में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की दर्दनाक स्थिति पर विस्तार से लिखा है. इसलिए ही उनकी जान के भी दुश्मन हो गए थे कठमुल्ले. मुझसे एक-दो बार तस्लीमा मिलने क्या आ गईं कि मुझे भी सलाहपूर्ण धमकियों भरे कॉल आने लगे थे. उसी विरोध के कारण तसलीमा को भी अंतत: अपनी मातृभूमि बांग्लादेश सदा के लिए छोड़ना पड़ा था.

उनका उपन्यास ‘लज्जा’ 1993 में पहली बार प्रकाशित हुआ था. वह इसमें सांप्रदायिक उन्माद के नृशंस रूप को सामने लाती हैं. लज्जा के आने के बाद कट्टरपंथियों ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया था. जिस कारण से वह अमेरिका चली गई थीं. अपनी जान बचाने की गरज से तस्लीमा लंबे अरसे तक स्वीडन, जर्मनी, फ्रांस और अमेरिका में भी रहीं. वह 2004 में कोलकाता आ गई थीं. उन पर 2007 में हैदराबाद में भारत के कठमुल्लों ने हमला भी किया पर वे बाल-बाल बच गईं.

हिंदुओं पर हमले

बांग्लादेश में जेसोर, देबीगंज, राजशाही, शांतिपुर, प्रोधनपारा और आलमनगर में हिंदुओं पर सर्वाधिक जुल्मों-सितम होते रहे हैं. जब 1947 में भारत का बंटवारा हुआ था, उस समय पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) में हिंदू वहां की आबादी के 30 से 35 फीसदी के बीच थे. पर 2011 की जनगणना के बाद वहां हिंदू देश की कुल आबादी का मात्र 8 फीसदी ही रह गए हैं. शेख हसीना के दौर से पहले बांग्लादेश में शायद ही ऐसा कोई दिन बीतता हो, जब किसी हिंदू महिला के साथ कट्टरवादी बदतमीजी न करते हों. कोई महिला कट्टरवादियों का विरोध करती, तो उसे निर्ममतापूर्वक मौत के घाट उतार दिया जाता.

निशाने पर रहीं​ हिंदू महिलाएं

बांग्लादेश में हिंदू महिलाएं हमेशा ही कट्टरपंथियों के निशाने पर रही हैं. राह चलती किसी लड़की को सरेआम उठाकर कहा जाता है कि उसने इस्लाम कबूल कर लिया है और उसका जबरन निकाह किसी मुस्लिम से कर दिया जाता है. इसलिए दोनों देशों के हिंदू भारत आना चाहते हैं. यही वजह है कि कुछ लोग सवाल उठाने लगे हैं कि क्या कुछ साल बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश हिंदू-विहीन हो जाएंगे?

क्या बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न की खबरें उन भारतीय सेकुलरवादियों तक नहीं पहुंचती हैं, जो हमास के किसी आतंकी को मारे जाने पर इजरायल को पानी पी-पीकर कोसते हैं?

शेख हसीना. (फोटो: IANS)

2009 से सत्ता में थीं शेख हसीना

बहरहाल, एक बात तो माननी ही होगी कि शेख हसीना ने भारत के पूर्वोत्तर को सुरक्षित बनाने में बहुत योगदान दिया था. उन्होंने अपने देश के कठमुल्लों को कभी भारत के पूर्वोत्तर भागों में अपना खेल खेलने की इजाजत नहीं दी. क्या अब यह क्षेत्र फिर से आतंकवादियों का केंद्र बन जाएगा? शेख हसीना, जो 2009 से सत्ता में थीं और दुनिया की सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली नेता रहीं, लेकिन वे भी कई कमियों की शिकार रहीं.

चेतावनियों को पढ़ने में विफल

वह उन चेतावनियों को पढ़ने में विफल रहीं, जो एक सामाजिक-आर्थिक और संभावित रूप से भावनात्मक मुद्दे पर विरोध प्रदर्शनों के साथ आई थीं. हाल के आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग 1971 के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए आरक्षित नौकरी कोटे को समाप्त करने की थी, जिसे उनके बच्चों और यहां तक कि पोते-पोतियों तक बढ़ा दिया गया था. नौकरी कोटा उन लोगों को नुकसान पहुंचा रहा था, जिन्हें इसका लाभ नहीं हुआ था और आर्थिक संकट के बीच शेख हसीना के विरोधियों के लिए यह काम आया.

गहरे संकट में बांग्लादेश

शेख हसीना ने पहले उन्हें ‘रजाकार’ (स्वतंत्रता संग्राम के पाकिस्तान समर्थक विरोधी) कहा और फिर उन्हें ‘आतंकवादी’ कहा. सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कोटे को न्यूनतम तक कम कर दिया था. इससे यह उम्मीद बनी थी कि अब बंगलादेश फिर से अमन की तरफ लौट जाएगा, लेकिन यह उम्मीद गलत साबित हुई. पांच हफ्तों के विरोध प्रदर्शनों के दौरान बल के प्रयोग ने जनता के गुस्से को और बढ़ा दिया था.

खैर, बांग्लादेश अब तो एक गहरे संकट में जा चुका है. अब इस बात की उम्मीद कम ही है कि वहां पर जिंदगी निकट भविष्य में पटरी पर लौट जाएगी. जो देश अपने संस्थापक का अपमान करता हो, उससे क्या उम्मीद की जा सकती है.

(लेखक वरिष्ठ संपादक, स्तंभकार और पूर्व सांसद हैं.)

Bharat Express

Recent Posts

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

4 mins ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

53 mins ago

Maharashtra: पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…

1 hour ago

अल्लू अर्जुन के घर के बाहर जमकर तोड़फोड़, फेंके गए टमाटर, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की और अभिनेता के घर पर…

1 hour ago