दिल्ली: सज्जन कुमार की याचिका पर SC ने CBI जारी किया नोटिस – 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले मे उम्रकैद की सजा काट रहे कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया है.सज्जन कुमार ने हाईकोर्ट से मिली उम्रकैद की सजा को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से चार हफ्तों मे जवाब मांगा है.सज्जन कुमार ने कोर्ट में मेडिकल आधार पर जमानत की गुहार लगाई थी. सज्जन कुमार को 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में दिल्ली के राजनगर में एक परिवार के पांच सदस्यों की नृशंस हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. फिलहाल वो उम्रकैद की सजा के चलते जेल में बंद हैं.