Bharat Express

आंध्र प्रदेश में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे 3 श्रद्धालुओं को रौंदा,  2 की मौत 

आंध्र प्रदेश में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे 3 श्रद्धालुओं को रौंद दिया, जिसमें 2 की मौत हो गई. घटना प्रदेश के काकीनाडा जिले की है. सिगड़ाम गांव के रहने वाले भवानी माता (दुर्गा माता) के 4 श्रद्धालु सड़क मार्ग से पैदल चलते हुए कनका दुर्गा मंदिर में माता की दर्शन के लिए विजयवाड़ा जा रहे थे, लेकिन विशाखापत्तनम से अनपर्ती की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार संतुलन खोकर तुनी इलाके में 3 श्रद्धालुओं को भीषण टक्कर मारी, यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी, तीनों छिटक कर दूर जा गिरे, उनमें से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, एक घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read