केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पीटीआई-भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार करें, संभव है आप उम्मीदवारों का नाम विजयी उम्मीदवारों की सूची में न मिले. गुजरात में कांग्रेस अब भी मुख्य विपक्षी पार्टी है, लेकिन यह देशभर में संकट का सामना कर रही है और राज्य में भी इसका असर दिख रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के अलावा समग्र विकास और शून्य तुष्टिकरण नीति गुजरात में BJP की सबसे बड़ी ताकत हैं.’
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.