सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा. विकास सिंह ने पत्र लिखकर बार से जुड़े दो अहम मामलों पर जल्द सुनवाई की मांग की. विकास सिंह ने पत्र में कहा ITO पेट्रोल पंप के पास 1.33 एकड़ ज़मीन पर वकीलों को चैंबर बनाने की मंजूरी मिले. SCBA हाउसिंग सोसायटी की मरम्मत से जुड़ी अर्जी में कहा 700 वकील खस्ताहाल इमारतों में रह रहे है.उन्होंने कहा कि बार सदस्यों के जीवन/आजीविका से जुड़े 2 मसलो पर सुनवाई न हो पाना चिंता का विषय है. विकास सिंह ने पत्र में कहा किसी साधारण वादी से ज़्यादा उपेक्षा SCBA को झेलनी पड़ रही है.
विकास सिंह ने पत्र में कहा ऐसा लगता है कि चूंकि SCBA का हड़ताल का इतिहास नहीं रहा है,उसके चलते अहमियत नहीं मिल रही है. विकास सिंह ने पत्र में उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट किसी साधारण वादी की तरह SCBA से जुड़ी इन अर्जियों पर जल्द सुनवाई सुनिश्चित करेगा. विकास सिंह ने पत्र में कहा बार को सम्मानजनक ढंग से विरोध के जरिये अपनी बात रखने के लिए मज़बूर न होना पड़े.