Bharat Express

बीएमसी की स्कूल व्यवस्था सुधारने की मुहिम लायी रंग

बीएमसी की स्कूल व्यवस्था सुधारने की मुहिम रंग लाने लगी है । पिछले दो साल की तुलना में इस साल बीएमसी स्कूलों की प्री – प्राइमरी कक्षाओं में 78 फीसदी अधिक ऐडमिशन हुए हैं । प्रजा फाउंडेशन के अनुसार , 2018-19 में बीएमसी के प्री – प्राइमरी स्कूलों में 14,112 ऐडमिशन हुए थे , वहीं 2021-22 में नए ऐडमिशनों की संख्या 25,177 तक पहुंच गई है । 2020-21 में 20,359 अभिभावकों ने अपने बच्चों के लिए बीएमसी स्कूलों को चुना । बीएमसी स्कूलों में अब तेजी से नए ऐडमिशन हो रहे हैं । प्री – प्राइमरी के अलावा अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों की संख्या में भी 6 फीसदी वृद्धि हुई है । बीते दो साल में बीएमसी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या में करीब 20 हजार का इजाफा हुआ है

Bharat Express Live

    Tags:

Also Read