Bharat Express

बीएमसी की स्कूल व्यवस्था सुधारने की मुहिम लायी रंग

बीएमसी की स्कूल व्यवस्था सुधारने की मुहिम रंग लाने लगी है । पिछले दो साल की तुलना में इस साल बीएमसी स्कूलों की प्री – प्राइमरी कक्षाओं में 78 फीसदी अधिक ऐडमिशन हुए हैं । प्रजा फाउंडेशन के अनुसार , 2018-19 में बीएमसी के प्री – प्राइमरी स्कूलों में 14,112 ऐडमिशन हुए थे , वहीं 2021-22 में नए ऐडमिशनों की संख्या 25,177 तक पहुंच गई है । 2020-21 में 20,359 अभिभावकों ने अपने बच्चों के लिए बीएमसी स्कूलों को चुना । बीएमसी स्कूलों में अब तेजी से नए ऐडमिशन हो रहे हैं । प्री – प्राइमरी के अलावा अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों की संख्या में भी 6 फीसदी वृद्धि हुई है । बीते दो साल में बीएमसी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या में करीब 20 हजार का इजाफा हुआ है



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read