केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता के पूर्व लेखा परीक्षक बताए जा रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) को दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने हैदराबाद निवासी बुचिबाबू गोरंटला को आबकारी नीति से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था. केन्द्रीय एजेंसी के हैदराबाद और नई दिल्ली स्थित कार्यालयों में पिछले साल अगस्त से अक्टूबर के बीच गोरंटला से 15 बार पूछताछ की गई है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.