विवादित दक्षिण चीन सागर में एक और टकराव में चीनी तट रक्षक बल ने रॉकेट के मलबे को ले जा रही फिलीपीन की नौसेना से जबरन उसे जब्त कर लिया. मलबा चीन के रॉकेट प्रक्षेपण का लग रहा था. फिलीपीन के एक सैन्य कमांडर ने सोमवार को यह जानकारी दी.
वाइस एडमिरल अल्बर्टो कार्लोस ने सोमवार को कहा कि रविवार को फिलीपीन के कब्जे वाले थीटू तट से निकाले जा रहे मलबे को जब्त करने से पहले चीनी जहाज ने फिलीपीन नौसेना की नौका को दो बार रोका. उन्होंने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.