हरियाणा के जींद जिले के जुलाना के निकट जींद-रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर हवेली होटल के पास रोडवेज बस तथा ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में ट्रक चालक की मौत हो गई तथा बस में सवार 50 लोग घायल हो गए. घायलों को जुलाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने 20 लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए रोहतक स्थित पीजीआईएमएस में भेज दिया.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.