Bharat Express

दिल्ली: राहुल के चीन वाले बयान पर घमासान जारी, सीएम योगी, सीएम शिवराज और मंत्री अजय भट्ट ने दिया बयान

दिल्ली: राहुल के चीन वाले बयान पर घमासान जारी –

– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- हम कांग्रेस और राहुल गांधी की इस सोच की निंदा करते हैं। उनसे ये मांग करते हैं वे देश की जनता और देश के बहादुर जवानों से माफी मांगे। राहुल गांधी का बयान अत्यंत ही अमर्यादित, बचकाना और राष्ट्रविरोधी तत्वों को प्रेरित करने वाला है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत और भारतीय सेना को अपमानित करने वाला है। हम उनके बयान की निंदा करते हैं.

– मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा- राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि 1962 याद कर लीजिए, तब देश की हालत क्या थी? तब चीन ने देश के कितने भू-भाग पर कब्ज़ा किया था? जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तब छोटे-छोटे देश हमें डराते थे। अब भारत की तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता है.

– रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा- उनको(राहुल गांधी) कोई गंभीरता से नहीं लेता। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के समय कांग्रेस और राहुल गांधी के बयान सब जानते हैं। जब भी देश की सुरक्षा का मामला आता है, उन्हें कुछ ना कुछ कहना ही है। वे सेना के मनोबल गिराने की कोशिश करते रहते हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read