Bharat Express

दिल्ली: कोरोना का शक, 13 विदेशी यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट से सीधा ले जाया गया अस्पताल

दिल्ली: कोरोना का शक! 13 विदेशी यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट से सीधा ले जाया गया अस्पताल – दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर लगातार कोरोना को लेकर रैंडम जांच की जा रही है. एयरपोर्ट से 13 यात्रियों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह के चलते सफदरजंग अस्पताल लाया गया. इन सभी यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद आइसोलेट किया गया और उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. सूत्रों ने बताया कि सभी यात्री अलग-अलग देशों से हैं. अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि इनमें एसिम्टोमैटिक कोरोना होने का संदेह है. यहां कोरोना को देखते हुए लगातार यात्रियों की कोरोना जांच कराई जा रही है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read