डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 6 दिसंबर 2022 को हुई घटना को रिपोर्ट ना करने को लेकर दस लाख का जुर्माना लगाया है. डीजीसी ने बताया कि एयर इंडिया ने मामले की जानकारी होने पर भी हमें नहीं बताया. एयर इंडिया की AI 142 पेरिस से दिल्ली की फ्लाइट का मामला है. पुरुष यात्री ने वॉशरूम में सिगरेट पी और इसके बाद एक सीट पर पड़े महिला पैसेंजर के कंबल पर पेशाब कर दिया. एयर इंडिया पर पिछले एक महीने में दूसरी बार बड़ा जुर्माना लगा है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.