प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शिवसेना नेता एवं पूर्व मंत्री अनिल परब के करीबी सदानंद कदम को समन भेजा है । सूत्र बताते हैं कि कदम को ईडी ने अगले सप्ताह पूछताछ के लिए तलब किया है । बता दें कि बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने अनिल परब के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा था कि रत्नागिरी के दापोली में परब ने जालसाजी कर एक आलीशान रिसॉर्ट का निर्माण कराया है । उन्होंने इस बाबत कई बार शिकायत की है
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.