Bharat Express

कच्चे तेल की कीमतों में गुरुवार को दर्ज की गई भारी गिरावट, 83.26 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया

कच्चे तेल की कीमतों में गुरुवार को दर्ज की गई भारी गिरावट – गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. आज ब्रेंट क्रूड के भाव में 1.27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 83.26 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की बात करें तो यह 0.48 फीसदी गिरावट के साथ 78.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है लेकिन क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट का असर आज पेट्रोल-डीजल प्राइस पर नहीं हुआ है. देश में पेट्रोल-डीजल के प्राइस में लगातार 218वें दिन से कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है. देश के चारों महानगरों जैसे कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के प्राइस में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार देश में पेट्रोल-डीजल के प्राइस में बड़ा बदलाव 21 मई, 2022 को हुआ था जब केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के भाव में 8 रुपये और 6 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी.

दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

    Tags:

Also Read