अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने विदेश जाने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में नई याचिका दाखिल की. जैकलीन फर्नांडिस ने 27 जनवरी से 30 जनवरी के बीच दुबई जाने की मांग की. पेप्सिको इंडिया कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए दुबई जाना चाहती है जैकलीन। जैकलीन फर्नांडिस ने पहले 29 जनवरी को एक दिन के लिए दुबई जाने की इजाज़त मांगने वाली अर्ज़ी को वापस लिया। पटियाला हॉउस कोर्ट ने ED को जवाब 27 जनवरी तक जवाब दाखिल करने को कहा. जैकलीन फर्नांडीज ने पेप्सीको इंडिया कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए दुबई जाने की इजाज़त मांगी। जैकलीन की याचिका पर.पटियाला हाउस कोर्ट 27 जनवरी को करेगा सुनवाई।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.