जोशीमठ की तरह उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में करीब एक दर्जन से ज्यादा घरों में रहस्यमयी तरीके से आई दरार को लेकर डीएम ने जांच टीम गठित की थी, जिसमे पीडब्ल्यूडी विभाग, जल निगम व नगर पालिका की टीमें शामिल थी. वहीं, इन विभागों की जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी जा चुकी है, जिसके बाद नगर पालिका ने बड़ा कदम उठाया है. जोशीमठ की तरह इन भवनों को खाली कराने का नोटिस देकर इन घरों को ध्वस्तीकरण किया जाएगा. ऐसे में इन मकान मालिकों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी होने वाली है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.