Bharat Express

धीमी गति से हो रहा मुंबई के सौंदर्यीकरण का काम, 500 में से 17 कार्य ही हुए पूरे

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़े धूमधाम से गेटवे ऑफ इंडिया पर 9 दिसंबर 2022 को मुंबई के सौंदर्यीकरण के 500 कार्यों की शुरुआत की थी. तब बीएमसी कमिश्नर आई.एस. चहल ने कहा था कि इस योजना से मुंबईकरों को शहर का नया रूप देखने को मिलेगा. दिसंबर के अंत तक सौंदर्यीकरण का 50 फीसदी काम कर लिया जाएगा. लेकिन, पिछले 37 दिन में सिर्फ 16 से 17 काम ही पूरे हो पाए, हैं, जो पूरी योजना का 4 फीसदी भी नहीं है.

 

Bharat Express Live

    Tags:

Also Read