पानीपत: सुनारिया जेल से आज रिहा होंगे नवीन जयहिंद:पानीपत कोर्ट ने दी जमानत; बेल बॉन्ड न भरने से जेल में कटी रात – आम आदमी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद को पानीपत कोर्ट ने गुरुवार को जमानत दे दी। लेकिन जमानत के बाद जयहिंद ने बेरोजगारों के समर्थन में एक दिन ओर जेल में रहने के इच्छा जताई। इस कारण उन्होंने बेल बॉन्ड नही भरा।जिन मुद्दों को लेकर जयहिंद जेल गए थे, उन मुद्दों के हित में जयहिंद एक रात और जेल में रुकने की बात कही। उनकी रात उनकी सुनारिया जेल में कटी। शुक्रवार को वे जेल से रिहा हो जाएंगे।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.