ऑस्ट्रेलिया में 2018 में हुए हत्याकांड में 5 करोड़ रुपये के इनामी आरोपी राजविंदर सिंह की प्रत्यर्पण याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट 24 दिसंबर को सुनवाई करेगा। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने राजविंदर को प्रत्यर्पित करने की अपील की है। अक्टूबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया की तोया कार्डिंग्ले की हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन हुए थे। राजविंदर सिंह ऑस्ट्रेलिया का नागरिक है, मूल रूप से वो हिंदुस्तान के पंजाब का रहने वाला है। घटना को अंजाम देने के बाद रजविंदर भागकर हिंदुस्तान आ गया लेकिन वह देश में कहां छुपा है, इसको कोई जानकारी नहीं थी। राजविंदर दिल्ली के जीटी करनाल रोड पर भेष बदलकर रह रहा था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.