साल के निचले स्तर पर आया क्रूड ऑयल, 9 महीने में 45 फीसदी सस्ता हो चुका है क्रूड ऑयल – विदेशी बाजारों में क्रूड ऑयल के दाम में फिर से गिरावट देखने को मिली है. 7 मार्च को इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे. उसके बाद से इसमें 45 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल चुकी है. ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 7 मार्च को 139.13 डॉलर प्रति बैरल पर थे, उसके बाद अब 77.17 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुके हैं. इस दौरान इसमें 44.53 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं दूसरी ओर डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत में 9 महीनों के दौरान 44.82 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. 7 मार्च को डब्ल्यूटीआई के दाम 130.50 डॉलर प्रति बैरल पर था.