Bharat Express

J&K: पुलिस ने सोपोर से ‘लश्कर ए तैयबा’ के दो आतंकियों को पकड़ा

जम्मू कश्मीर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने सोपोर से ‘लश्कर ए तैयबा’ के दो आतंकियों को पकड़ा है. सोपोर बस स्टैंड से शाह फैसल मार्केट की ओर आने वाले एक शख्स के हाथ में एक बैग देखा गया. उसे पुलिस ने रुकने के लिए कहा, लेकिन वो भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 1 पिस्टल, 1 पिस्टल मैगजीन, कुछ पिस्टल राउंड और एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया गया.

शुरुआती जांच से पता चलता है कि गिरफ्तार आतंकी प्रतिबंधित संगठन एलईटी का एक हाइब्रिड आतंकवादी है, जो गैर स्थानीय लोगों, अल्पसंख्यकों, सुरक्षा बलों तथा नागरिकों पर हमले करने की फिराक में था. पुलिस पूछताछ में आतंकी ने अपने एक और साथी (हाइब्रिड आतंकवादी) के नाम का भी खुलासा किया. जिसके बाद पुलिस ने उसे बारामूला से देर रात गिरफ्तार कर लिया.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read