नागपुर के RSS मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसको देखते हुए पुलिस शनिवार (31 दिसंबर) को को सुरक्षा बढ़ा दी गई. पुलिस ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने आररएसएस मुख्यालय को बम से उड़ा देने की धमकी दी. डीसीपी, जोन तीन, गोरख भामरे ने कहा, ‘‘पुलिस नियंत्रण कक्ष में दोपहर एक बजे एक फोन आया. एक व्यक्ति ने महल इलाके में आरएसएस हेडक्वार्टर को बम से उड़ाने की धमकी दी.’’
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.