Bharat Express

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में तलाशी अभियान (कासो) के दौरान संदिग्ध गतिविधि मिलने पर सुरक्षा बलों ने की गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने एक घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) के दौरान संदिग्ध गतिविधि मिलने पर गोलीबारी की। पुलिस ने यह जानकारी दी। कुलगाम पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि दोपहर के दौरान मुख्य शहर डीएच पोरा कुलगाम में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी। क्षेत्र की तलाशी के लिए ‘कासो’ शुरू किया गया और इस दौरान कुछ गोलियां भी दागी गईं।अधिकारियों ने बताया कि सेना, सीआरपीएफ और पुलिस संयुक्त रूप से इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read