पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को केन्द्रीय सुरक्षा बलो की देखरेख में कराए जाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इन्कार किया. पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल मांग की है कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव केन्द्रीय बलों की देखरेख में कराई जाए. सुवेंदु अधिकारी ने अपनी याचिका मे ये भी कहा है कि पिछले पंचायत चुनावो मे हुई हिंसा को ध्यान मे रखते हुए सुरक्षा का जिम्मा राज्य सरकार पर नहीं छोडा जा सकता है. इसलिए अदालत केन्द्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती का निर्देश दे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.