राष्ट्रपति का काफिला शाम 5:20 बजे ताजमहल पहुंचा यहां उनकी अगवानी अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने की. विश्व धरोहर को को देखकर डॉक्टर मोहम्मद मंत्रमुग्ध हो गए. उन्होंने डायना बेंच पर फोटो भी खिंचवाई और ताज के अंदर शाहजहां और मुमताज की कब्रों को भी देखा.
गुयाना रिपब्लिक के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने ताजमहल का दीदार किया.
January 12, 2023 8:45 am