अमेरिकी नौसेना ने ओमान की खाड़ी में एक जहाज से 2,100 से अधिक राइफल जब्त की हैं. माना जा रहा है कि ये राइफल ईरान से आई थीं और इन्हें ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के लिए यमन ले जाया जा रहा था. राइफल पिछले शुक्रवार को जब्त की गईं जब यूएसएस चिनूक गश्ती जहाज की एक टीम ने लकड़ी के एक पारंपरिक जहाज की तलाशी ली. मध्यपूर्व में स्थित अमेरिकी नौसेना के पांचवें बेड़े के प्रवक्ता कमांडर टिमोथी हॉकिंस ने बताया कि टीम ने कलाश्निकोव-शैली की राइफल जब्त कीं जो जहाज पर हरे रंग के कपड़े में लिपटी हुई थीं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.