अडानी ग्रुप.
अडानी पावर का कंटीन्यूइंग रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 28,517 करोड़ रुपये और सितंबर तिमाही में 10.8 प्रतिशत बढ़कर 13,465 करोड़ रुपये हो गया है.
कंपनी की ओर से कहा गया कि वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंटीन्यूइंग पीबीटी (टैक्स से पहले मुनाफा) 69 प्रतिशत बढ़कर 8,020 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 25 की सितंबर तिमाही में 44.8 प्रतिशत बढ़कर 3,537 करोड़ रुपये हो गई है.
विकास यात्रा के अगले चरण की शुरुआत
अडानी पावर लिमिटेड के सीईओ एसबी ख्यालिया ने कहा कि अडानी पावर ने अपनी विकास यात्रा के अगले चरण की शुरुआत कर दी है, तेजी से क्षमता विस्तार के लक्ष्य हासिल किए हैं और दीर्घकालिक राजस्व स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए बिजली आपूर्ति समझौते हासिल किए हैं.
वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में अडानी पावर की कंसोलिडेटेड पावर सेल वॉल्यूम 46 अरब यूनिट्स (बीयू) रही. इसमें सालाना आधार पर 29.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ. यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में 35.6 अरब यूनिट्स था.
कंपनी का कंसोलिडेटेड कंटीन्यूइंग ईबीआईटीडीए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 24.6 प्रतिशत बढ़कर 5,402 करोड़ रुपये था, जो कि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 4,336 करोड़ रुपये पर था. कंपनी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ऊर्जा की मांग वित्त वर्ष 2024 की समान तिमाही के मुकाबले समान रही है.
यह भी पढ़ें- Ambuja Cements की आय वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 7,516 करोड़ रुपये रही
रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में केएसके महानदी पावर प्लांट के अधिग्रहण के लिए अडानी पावर ने 12,500 करोड़ रुपये की बोली जमा की है. इसके बाद अन्य बोलीदाताओं ने अपने प्रस्तावों को संशोधित किया है और बोली की अंतिम संख्या अधिक हो सकती है. केएसके महानदी पावर प्लांट की स्थापित क्षमता 1,800 मेगावाट है. इस परियोजना पर 29,330 करोड़ रुपये का कर्ज था, जिसे 2019 में आईबीसी प्रक्रिया में लाया गया था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.