Bharat Express

Stock Market Closed: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन उताव -चढ़ाव के बाद बाजार हरे निशान में बंद

STOCK MARKET CLOSED: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बाद भी भारतीय बाजार की शुरुआत कमजोर रही लेकिन बाजार के दूसरे सत्र में निचले स्तर से शानदार बाउंस बैंक देखने को मिला.

Stock Market Closed: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय बाजार की शुरुआत फ्लैट रही. लेकिन बाजार में निचले स्तर से शानदार बाउंस बैंक देखने को मिला. निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर 98 अंक चढ़कर 17,957 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 303 अंक चढ़कर 60,261  पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 289 अंक चढ़कर 42,371 पर बंद हुआ. निफ्टी के 50 में 37 शेयर हरे निशान में और 13 लाल निशान में बंद हुए. बैंक निफ्टी के 12 में से 9 हरे निशान में और 3 लाल निशान में बंद हुए.  सेंसेक्स के 21 शेयर हरे जबकि 9 लाल निशान पर बंद हुए. IT, ऑटो, रियल्टी इंडेक्स में आज बढ़त के साथ बंद हुए. फार्मा, FMCG शेयरों में दबाव देखने को मिला. मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई.

चढ़ने वाले शेयर

टाटा स्टील 1.99%

इंडसइंड बैंक 1.98%

इंफोसिस 1.53%

अल्ट्राटेक सीमेंट 1.43%

NTPC 1.27%

गिरने वाले शेयर

टाइटन 1.06%

नेस्ले इंडिया 0.44%

L&T 0.33%

एक्सिस बैंक 0.29%

रिलायंस 0.29%

Bharat Express Live

Also Read

Latest