सांकेतिक तस्वीर
CNG Price Hike: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने आज से दिल्ली में CNG के दाम बढ़ा दिए हैं. दिल्ली में करीब दो महीने बाद सीएनजी के दाम बढ़ाए गए हैं. शनिवार को सीएनजी के दाम में लगभग एक रु का इजाफा हुआ है और यहां सीएनजी (CNG) की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. प्राकृतिक गैस (Natural Gas) की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है, जिसके कारण सीएनजी के दाम में इजाफा हुआ है.
दिवाली से पहले बढ़े थे सीएनजी के दाम
राजधानी दिल्ली के अलावा, नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद (Ghaziabad) में सीएनजी की कीमत 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम है. जबकि, गुरुग्राम में 87.89 रुपये प्रति किलोग्राम है. इससे पहले दिवाली से पहले आम आदमी को बड़ा झटका लगा था जब IGL ने सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए थे, जिसके बाद राजधानी दिल्ली में सीएनजी दाम 75.61 रुपये से बढ़ाकर 78.61 रुपये कर दिए गए थे.
वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 78.17 रुपये से बढ़ाकर 81.17 रुपये कर दिए गए थे. इसके साथ ही पीएनजी के दाम में भी इजाफा हुआ था. पीएनजी के दाम में 3 रु तक का इजाफा किया गया था.
ये भी पढ़ें: Indian Railway: ट्रेन में सफर के दौरान सामान हो गया चोरी तो परेशान न हों, ऐसे होगी नुकसान की भरपाई
बढ़ती महंगाई के बीच, सीएनजी के बढ़े दामों ने आम आदमी को एक और झटका दिया है.अब एक बार फिर दाम के बढ़ने के कारण सीएनजी चालित गाड़ियां अधिक किराया वसूल सकती हैं. ओला-उबर जैसी सर्विस भी ज्यादा चार्ज कर सकती हैं. वहीं जो लोग रोज ऑटो से सफर करते हैं, उन्हें भी अधिक किराया देना पड़ सकता है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में मामूली बढ़ोतरी आई है. दूसरी तरफ, सीएनजी भी महंगा हो गया है. वहीं,भारत में तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल (Petrol and Diesel Price) की कीमतें अपडेट कर दी हैं. इस अपडेट के मुताबिक, शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल पहले की कीमत पर ही मिल रहा है.
–भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.