
विश्व आर्थिक मंच / दावोस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित 55वें विश्व आर्थिक मंच (WEF) वार्षिक बैठक में इंडिया पविलियन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जहां आठ राज्य प्रमुख क्षेत्रों में निवेश के अवसर प्रस्तुत कर रहे हैं. केरल, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल ने अपने राज्यों की संभावनाओं को प्रदर्शित किया है, जो पोर्ट्स, सूचना प्रौद्योगिकी (IT), नवीकरणीय ऊर्जा और एयरोस्पेस जैसे क्षेत्रों में हैं.
इस वर्ष का WEF 20 से 24 जनवरी 2025 तक आयोजित हो रहा है और इसका विषय है- “Collaboration for the Intelligent Age”.
इस दौरान पांच उप-विषयों पर चर्चा की जा रही है- “विकास की नई परिकल्पना”, “इंटेलिजेंट युग में उद्योग”, “लोगों में निवेश”, “पृथ्वी की रक्षा” और “विश्वास का पुनर्निर्माण”. इस शिखर सम्मेलन में 350 से अधिक सरकारी नेता और 60 से अधिक राष्ट्राध्यक्ष और अन्य लीडर्स उपस्थित हैं.
निवेश के अवसर
भारत विभिन्न क्षेत्रों में वैश्विक निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. प्रमुख क्षेत्रों में शामिल हैं:
- पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स
- IT और इलेक्ट्रॉनिक्स
- एयरोस्पेस और रक्षा
- ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिक वाहन (EV)
- वस्त्र और परिधान
- नवीकरणीय ऊर्जा
- कृषि और खाद्य प्रसंस्करण
- जैव प्रौद्योगिकी और फार्मास्यूटिकल्स
भारत के सबसे बड़े प्रतिनिधिमंडल में पांच केंद्रीय मंत्री, तीन राज्य मुख्यमंत्री और लगभग 100 सीईओ शामिल हैं, जो देश के निवेश प्रस्ताव को मजबूती से प्रस्तुत कर रहे हैं.
इंडस्ट्रियल क्लस्टर ग्लोबल क्लीन-एनर्जी इनीशिएटिव
भारत ने WEF की ‘Transitioning Industrial Clusters’ पहल में शामिल होकर पांच प्रमुख औद्योगिक क्लस्टर पेश किए हैं, जिनमें गुजरात का मुंद्रा क्लस्टर प्रमुख है. इस पहल का उद्देश्य दुनिया भर में स्वच्छ ऊर्जा अवसंरचना को तेज़ी से लागू करना है. महाराष्ट्र का मुंबई ग्रीन हाइड्रोजन क्लस्टर और केरल का ग्रीन हाइड्रोजन वैली भारत की ग्रीन ऊर्जा दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं. इसके अतिरिक्त, आंध्र प्रदेश का काकिनाडा क्लस्टर टिकाऊ औद्योगिक विकास को समर्थन देने के लिए कार्बन-मुक्त समाधानों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.
यह सहयोग कम-कार्बन प्रौद्योगिकियों के तैनाती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो वैश्विक स्तर पर व्यापार विकास और औद्योगिक नवाचार को गति देगा.
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.