Bharat Express

भारतीय ब्रांडों की 2025 के लिए ब्रांड फाइनेंस रैंकिंग में ऊपर चढ़ने की गति बरकरार

रैंकिंग में शीर्ष तीन भारतीय ब्रांडों में टाटा समूह, इंफोसिस और एचडीएफसी समूह शामिल हैं. टाटा समूह की रैंकिंग 2024 में 64 से बढ़कर 2025 में 60 हो गई.

भारतीय ब्रांड 2025 में ब्रांड फाइनेंस रैंकिंग में चढ़ने की अपनी गति को बनाए रखने में कामयाब रहे हैं, जिसमें टाटा समूह भारत से सर्वोच्च रैंकिंग वाला ब्रांड बना हुआ है. एलएंडटी समूह ने रैंकिंग में सबसे अधिक उछाल देखा, जबकि आईसीआईसीआई समूह ने पहली बार सूची में प्रवेश किया.

टाटा, इंफोसिस और HDFC टॉप 3 ब्रांडों में शामिल

रैंकिंग में शीर्ष तीन भारतीय ब्रांडों में टाटा समूह, इंफोसिस और एचडीएफसी समूह शामिल हैं. टाटा समूह की रैंकिंग 2024 में 64 से बढ़कर 2025 में 60 हो गई. इंफोसिस की रैंकिंग पिछले वर्ष के 145 से बढ़कर 132 हो गई. एचडीएफसी ग्रुप की रैंकिंग 2025 में 64 पायदान ऊपर चढ़कर 164 हो गई. एलएंडटी ग्रुप की रैंकिंग 2024 में 456 से बढ़कर 2025 में 316 हो गई.

इसके बाद एसबीआई ग्रुप की रैंकिंग 2024 में 330 से बढ़कर 2025 में 241 हो गई. ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर, एप्पल 574.5 बिलियन डॉलर के साथ सबसे मूल्यवान ब्रांड है, जबकि माइक्रोसॉफ्ट 461 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर है.


ये भी पढ़ें: हीरा निर्यात को बढ़ावा देने और घरेलू उद्योग की बचाने के लिए सरकार ने Daimond Imprest योजना की शुरू


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read