ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म जूपी के संस्थापक और सीईओ दिलशेर मल्ही ने सोमवार को कहा कि भारतीय स्टार्टअप्स समाज के अनुभवों को बदल रहे हैं और देश को तेज आर्थिक विकास के लिए तैयार कर रहे हैं. इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (IIGF) 2024 में बोलते हुए मल्ही ने बताया कि स्टार्टअप्स शिक्षा, स्वास्थ्य, यात्रा और मनोरंजन जैसे क्षेत्रों में नए आयाम जोड़कर समाज के अनुभवों को पुनर्परिभाषित कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है. यह उपलब्धि देश में UPI, आधार और मोबाइल फोन के व्यापक उपयोग जैसे मजबूत डिजिटल सार्वजनिक ढांचे के कारण संभव हुई है. अब भारत 6G विजन, सेमीकंडक्टर मिशन और एआई मिशन के साथ, स्टार्टअप्स भारत को तेज़ आर्थिक विकास के पथ पर ले जा रहे हैं.’
मल्ही ने ‘गेमिफिकेशन’ की अवधारणा पर चर्चा करते हुए बताया कि स्टार्टअप्स अब केवल तात्कालिक समस्याओं का समाधान देने से आगे बढ़कर लोगों के अनुभवों को समृद्ध कर रहे हैं. उन्होंने इसे ‘पेनकिलर्स” से “विटामिन्स” की ओर बढ़ने की दिशा में एक परिवर्तन बताया. उन्होंने कहा, “शायद अब हम सिर्फ जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) से आगे बढ़कर ‘ग्रोस वेलनेस कोशंट’ (GWQ) के माध्यम से समृद्धि को मापने की ओर बढ़ रहे हैं.’
मल्ही ने बताया कि कैसे स्टार्टअप्स की टेक-ड्रिवन इनोवेशन असाधारण बदलाव ला रही है. उन्होंने Nvidia का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे यह कंपनी गेमिंग चिप्स बनाकर शुरू हुई और आज दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक बन गई.
उन्होंने कहा कि गेमिंग तकनीक का उपयोग अब शिक्षा और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में भी हो रहा है. उन्होंने बताया कि ब्रिटेन के शोध के अनुसार, सर्जन वर्चुअल रूप से ट्रेनिंग के लिए एडवांस गेम इंजन तकनीक का उपयोग कर रहे हैं. इसके अलावा, तेल और गैस उद्योग में एआर और वीआर (ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी) का उपयोग यात्रा समय और उससे जुड़े उत्सर्जन को कम करने के लिए किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- International Hardware Fair: भारतीय MSME के लिए हार्डवेयर सेक्टर में अपार संभावनाएं- अश्वनी कुमार
उन्होंने कहा कि भारतीय स्टार्टअप्स विदेशी कंपनियों के प्रभुत्व वाले पारंपरिक ई-कॉमर्स मॉडल को चुनौती दे रहे हैं. भारतीय कंपनियों का इंस्टेंट डिलीवरी मॉडल ई-कॉमर्स व्यवसाय को बड़े पैमाने पर बदल रहा है. IIGF 2024 का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया द्वारा 9-10 दिसंबर, 2024 को किया गया था.
-भारत एक्सप्रेस
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और जॉर्ज सोरोस के कथित संबंधों को लेकर भाजपा कांग्रेस…
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव ने बीते दिनों एक कार्यक्रम में कहा था…
फीफा ने 2034 में सऊदी अरब को विश्व कप की मेज़बानी सौंपने की घोषणा की…
दुनिया के सबसे बड़े देश रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि PM मोदी…
जीएमआर एयरपोर्ट्स के कार्यकारी निदेशक-दक्षिण और मुख्य नवाचार अधिकारी एसजीके किशोर ने कहा कि जीएमआर…
भारतीय महिला क्रिकेट में हाल के दिनों में कई शानदार खिलाड़ी उभरकर सामने आई हैं.…